रुद्रपुर महानगर में पुलिस ने चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने अपने कार्यालय में खुलासा करते हुए कहा कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बीती 19 सितंबर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, चोरों ने घर में घुसकर 30 हजार की नकदी व सोने के बेशकीमती गहनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया और इस मामले की पड़ताल के बाद चोरी की वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान की गई जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीती रात दो चोरों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से चुराई गई नकदी व जेवर बरामद कर लिये हैं। एसपी सिटी ममता बोहरा के मुताबिक पकड़े गए दोनों चोरों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। पकड़े गये दोनों चोरों के पास से नगदी व जेवर के अलावा एटीएम कार्ड और चुराया गया बाकी सामान भी बरामद कर लिया है।
Manpreet Singh
संपादक