रुद्रपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के नेतृत्व एवं महासंघ संस्थापक अध्यक्ष योगगुरू मंगेश त्रिवेदी की अगुवाई में 71 लाख लोगों को योगाभ्यास करवाने के महासंकल्प का आगाज करते हुए महासंघ उधम सिंह नगर, उत्तराखंड की महासचिव व जेसीज पब्लिक स्कूल की योगाध्यापिका मंजू खनी ने पुलिस अधीक्षक व पुलिस कर्मचारियों को योगाभ्यास करवाया। साथ ही कौशल अभियान के तहत योगप्रेमियों व सदस्यों को नशा मुक्ति संकल्प भी दिलाया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आपको एक सुनम्य शरीर, एकाग्रता और उन्मुक्त दिमाग की जरूरत है। यह सब योग के जरिये हासिल किया जा सकता है। रोजाना योगाभ्यास न केवल अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को बढ़ाया जा सकता है बल्कि मानसिक व शारीरिक दोनों लिहाज से उसे एक उम्दा और मजबूत मनुष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किस तरह आसनों के माध्यम से न केवल चिंता और अवसाद की स्थिति से बाहर निकला जा सकता है बल्कि इनकी नियमित अभ्यास से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर 31 वाहिनी पीएसी के सेनानायक ददनपाल, सहायक सेननायक महेश चंद्र कांडपाल, शिविर पाल मनीष शर्मा, कंपनी कमांडर राधा थापा, सूबेदार सैन्य सहायक खुर्शीद अली व अन्य कर्मचारियों की ओर से योगाध्यापिका मंजू खनी को हृदय से आभार व्यक्त किया।
Vikas Kumar Verma
संपादक