प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति के नेतृत्व में उत्तराखंड निवास करने वाले बंगाली समाज के लोगों ने प्रदेश के मुखिया से मुलाकात करते हुए बंगाली समुदाय को ओबीसी जाति का दर्जा और बंगाली बहुलक्षेत्र के विद्यालयों में बंगाली भाषा की शिक्षा को प्राथमिकता से पढ़ाए जाने के मांग पत्र सौंपा ।
जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय महानगर रुद्रपुर और गदरपुर व सितारगंज शक्तिफार्म विधानसभा में निवास करने वाले बंगाली समुदाय एक शिष्टमंडल प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली,और एडवोकेट जीवन राय के नेतृत्व में प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा । जानकारी के अनुसार मांग पत्र में बंगाली समुदाय को ओबीसी जाति का दर्जा और प्रदेश के बंगाली बहुल क्षेत्रों के विद्यालय में बांग्ला भाषा को पढ़ाई जाने की मांग की । इस संबंध में प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली ने बताया कि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से बंगाली समुदाय के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात करते हुए उन्हें समुदाय से जुड़े कुछ मामला के मांग पत्र को सौंपा गया है उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रदेश के मुखिया ने सकारात्मक रवैया पेश करते हुए मांग पत्र पर विचार करने की बात कही है ।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुखिया से प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति और बंगाली समुदाय के लोगों को मिलाने में विकास शर्मा की मुख्य भूमिका रही । मुलाकात के दौरान प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति और बंगाली समाज से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट की । इस दौरान बंगाली कल्याण समिति के नगर अध्यक्ष आलोक राय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम दिलीप अधिकारी, आशुतोष राय , विमल घरामी, शिव सरकार, एसपी सरकार, अमित वैध, अशोक विश्वास, कौशल विश्वास, विजय, आशीष वाला मौजूद थे ।
