रुद्रपुर नगर निगम वार्ड नम्बर 19 में सभा को संबोधित करते हुए आप नेता नंदलाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके दिखाया है । प्राइवेट स्कूलों ने गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता के बच्चों को पढ़ाने में आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है । फीस देने में अक्षम बच्चों को शिक्षा के मध्यकाल में ही स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है ऐसे में अभिभावकों मानसिक उत्पीड़न महसूस करते हैं । वही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विश्व स्तरीय फ्री क्वालिटी एजुकेशन देकर एक नई मिसाल पैदा की है वही मॉडल अब उत्तराखंड में लागू होगा । उत्तराखंड में टैक्स की लूटपाट करने वाले नेताओं को अब सबक ले लेना चाहिए की आम आदमी पार्टी इनकी मलाई अब जनता को देने जा रही है

एमएलए मंत्री संत्री सभी को मुफ्त सुविधाएं मिलती है जबकि वह टैक्स का पैसा जनता का होता है उनके टैक्स के पैसे से जनता को वही सुविधाएं क्यों ना मिले । आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक विकल्प के रूप में बड़ी तेजी से उभर कर आ रही है लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ता जा रहा है । आज उत्तराखंड राज्य को बनाने में अपनी जान की बाजी लगा देने वालों को भी न्याय नहीं मिल पाया है वहीं अभी आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को उनको सही स्थान एवं उनका हक देने में कहीं पीछे नहीं हटेगी । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को सबसे निचले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है । हर 4 युवा में से एक युवा बेरोजगार घूम रहा है । भाजपा के शासनकाल में महंगाई चरम पर पहुंच गई है । भाजपा और भ्रष्टाचार का चोली दामन का साथ हो चुका है । मंत्रियों के बच्चे सरकारी नौकरी पा रहे हैं वहीं आम गरीब जनता नौकरी पाने के लिए तरसते हैं ।
इस मौके पर जिला सचिव करनैल सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय वर्मा, मनोज कालाकोटी, राजकुमारी यादव, दानिश, सुरेंद्र गाबा, ताज मोहम्मद, प्रदीप सिंह, इत्यादि लोग थे |
सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रदीप, दीपक नेगी, सोनू रावत, लकी, चंदन नेगी, रजत दास, भोला, किकू, सोहन, सुनीत शुक्ला, राम अवतार, राजा, करन, अजय, रमेश, राहुल, राहुल गौतम, परमिंदर, राहुल यादव, फहीम, गोलू, समीर इत्यादि लोग सभा में उपस्थित थे ।