जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर के किच्छा बाइपास के पास किसान मैदान से वाहनों में सवार होकर सैकड़ों की संख्या में किसान तीन कृषि कानून के खिलाफ हल्ला बोलते हुए गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए। इस मोके पर ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि किसान पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। आज उनके नारे को बुलंद करने का समय आ गया है।

जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए सैकड़ों किसान गाजीपुर बॉर्डर के लिए कूच कर रहे हैं। मारवाह ने कहा कि किसानों की यह हल्ला बोल रैली संयुक्त किसान मोर्चा को ताकतवर बनाएगी। तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। वहां पर वहां पर वीर सिंह, तजिंदर विर्क, सलविंदर कलसी,संतोष रंधावा,अमन ढिल्लो, देवेंद्र विर्क, सुखविंदर लाडुु, तेजिंदर बाजवा, करनेल सिंह, हरपाल सिंह, मलूक सिह आदि थे।
