हल्दी फार्म में धान खरीद पर हुई घपलेबाजी में मिल के खिलाफ कार्रवाई की गई है । अग्रिम आदेश तक आढ़ती कोड और मिल कोड निरस्त कर दिया गया है।
जनपद ऊधम सिंह नगर में धान खरीद केंद्र हल्दी फार्म के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर धांधली के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की हैं। मामले में कुमाऊं आरएफसी ने मिल के अग्रिम आदेश तक कच्चा आढ़ती कोड और मिल कोड को निरस्त कर दिया गया है । ऊधम सिंह नगर के हल्दी फार्म पन्तनगर में बनाये गए धान खरीद केंद्र में हुई धांधली में आरएफसी कुमाऊ द्वारा बंसल दाल मिल में कार्रवाई करते हुए आढ़ती कोड एव मिल कोड को तत्काल निरस्त कर दिया गया है ।
दरअसल, यूसीएफ द्वारा जिला केंद्रीय उपभोक्ता भण्डार निगम लिमिटेड रुद्रपुर के माध्यम से संचालित हल्दी फार्म पन्तनगर धान क्रय केंद्र पर की जा रही धान खरीद/डिलिवरी के आंकड़ों का अवलोकन करने पर संदिग्ध होना पाया गया था । जिसके बाद 6 अक्टूबर को क्रय केंद्र में गोपनीय ढंग से वीडियोग्राफी कराई गई। 6 अक्टूबर तक केंद्र में 1170 कुन्तल खरीद की गई थी। जिसमें से 874 कुन्तल धान प्रेषित किया गया था। 296 कुन्तल केंद्र में अवशेष था। 7 अक्टूबर को केंद्र प्रभारी द्वारा 410 कुंतल धान कॉमन तोल बताई गई समस्त तोल हुआ । धान मिल को प्रेषित करने के पश्चात क्रय केंद्र में स्टॉक शून्य दर्शाया गया जबकि वीडियोग्राफी में किसान द्वारा केंद्र में तोल कराई ही नहीं गयी थी । इस धांधली को देखते हुए उपनिबंधक सहकारिता ने केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार रुद्रपुर के सचिव को केंद्र प्रभारी के निलंबन और प्रभारी ट्रांसपोर्ट और मिल प्रबंधक के ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। पत्र का संज्ञान लेते हुए संभागीय खाद्य नियंत्रक हरवीर सिंह द्वारा मिल की संलिप्तता को देखते अग्रिम आदेश तक कच्चा आढ़ती कोड एवं मिल कोर्ड नंबर को निरस्त कर दिया । धान क्रय केंद्र में हुई धांधली में दर्शाये गये वाहन भी परिवहन विभाग के ऐप में फर्जी पाए गए हैं. वाहन संख्या uk06cb0903 की जांच की गई तो परिवहन विभाग के एम परिवहन में उसकी आरसी सरेंडर बताई गई जबकि दूसरे वाहन hr 46ca 2814 कोई भी डेटा एप में उपलब्ध नहीं है ।