रुद्रपुर। शहर में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना स्थल से फरार हुए आरोपी पति को भी पुलिस ने कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप, संजय नगर वार्ड नंबर 11 का रहने वाला भोला भवन निर्माण का काम करता है। बताया जाता है कि भोला की दो शादियां हैं। उसने पांच वर्ष पहले 26 वर्षीय निर्मला से पहला विवाह किया था जिससे उसका 4 साल का पुत्र भी है। और इसके बाद भोला ने दूसरा विवाह बबीता नाम की महिला से किया था। दूसरी शादी के बाद भोला ने पहली पत्नी निर्मला के लिए मलिक कॉलोनी में मकान बनाया, जहां निर्मला अपने बेटे के साथ रह रही थी। रविवार को भोला अपनी दूसरी बीवी के साथ घर पर था इस बीच पहली पत्नी निर्मला भी संजय नगर स्थित उसके मकान पर पहुंच गई जहां किसी बात को लेकर निर्मला और भोला के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि भोला के सिर पर खून सवार हो गया। उसने आव देखा न ताव सीधे निर्मला के गर्दन पर पाटल से वार कर दिया। जिससे मौके पर ही निर्मला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद भोला मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये और जांच शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने आरोपी भोला को भी गिरफ्तार कर लिया।

