रुद्रपुर। कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा को लेकर रुद्रपुर में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची हजारों की भीड़ देख कांग्रेस के आलाधिकारी गदगद नजर आए। इस यात्रा में सबसे बड़ी बात यह रही कि बंगाली समाज के लोगों ने भी इसमें उत्साह के साथ शिरकत की। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में जो बंगाली समाज की भीड़ जुटी उससे दिलीप ने पार्टी पदाधिकारियों को अपनी ताकत का भी अहसास करा दिया। यही नहीं दिलीप ने मंच से खेला होवे का नारा देकर साफ कर दिया कि क्षेत्र के बंगाली बाहुल्य क्षेत्र में उनका क्या स्तर है। गौरतलब है कि दिलीप अधिकारी पहले भाजपा में थे, बाद में किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया। कल जब शहर में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पहुंची तो बंगाली समाज के लोगों की खासी भीड़ यात्रा मेें देखने को मिली। शहर में अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दिलीप ने भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दिलीप आगामी विधानसभा में दावेदारी कर सकते हैं। हालांकि चुनाव के समय कौन दावेदार होगा कौन नहीं यह तो समय के गर्भ में, लेकिन दिलीप ने अपने समर्थकों के साथ परिवर्तन यात्रा में बंगाली समाज के लोगों की भीड़ जुटाकर अपनी मंशा साफ कर दी। परिवर्तन यात्रा में युवा नेता अर्जुन, पूर्व पार्षद विकास मलिक, नंदू शर्मा के नेतृत्व में भी खासे लोग पहुंचे।
