रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 25 प्रीत विहार में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । प्रीत विहार में युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं ने आम आदमी पार्टी के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ गए । आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी योजना से प्रभावित होकर युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है । प्रीत विहार में सभा को संबोधित करते हुए आप नेता नंदलाल ने कहा की आम आदमी पार्टी हर युवा को रोजगार देने की गारंटी दे रही है । उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की भी गारंटी दी जा चुकी है आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करती है । आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में स्कूल और स्वास्थ्य पर विश्व स्तरीय कार्य किया है । दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में लागू करना है । जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आदि सभी आपके घर पर सरकारी आदमी के माध्यम से आपके दिए हुए समय पर आकर बनाएंगे । जनता का सेवक कहते-कहते नेतागण जनता के मालिक बन बैठते हैं मालिक और सेवक में फर्क होना चाहिए । आम आदमी पार्टी के लिए जनता ही मालिक है मालिक जैसा कहेगा वैसा ही आम आदमी पार्टी काम करेगी । आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी अपने वादे के पक्के हैं जो कहते हैं वह करते हैं और दिल्ली में करके दिखाया है । जिला सचिव करनैल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान के मात्र एक ऐसे नेता है जो कहते हैं कि यदि हमने काम किया हो तो वोट देना वरना वोट मत देना । इतनी हिम्मत सिर्फ और सिर्फ एक ईमानदार नेता और काम करके दिखाने वाला ही बोल सकता है । उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है । लोगों को आम आदमी पार्टी उनका हक उनकी सुविधाएं उनकी परेशानियां दूर करने में कभी पीछे नहीं हटती ।इस मौके पर आप के जिला उपाध्यक्ष विजय वर्मा मनोज कालाकोटी फुरकान गोविंद गुप्ता दानिश आदि लोग थे ।आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में ओमवती मंजू देवी पुष्पा रामवती रजिया कमला देवी मुन्नी प्रेमलता गोविंद गुप्ता दानिश अशोक सागर अमरजीत राजीव अमन शिवम उमेश सागर प्रताप सिंह रविंदर गुप्ता अंकित वाल्मीकि सुरेंदर जितेंद्र सोनू गोलू गोटिया इंतज़ार फिरासत खान संजीव रमेश सितारा हैदर बलवीर सिंह राजकुमार रमेश कुमार रोहित अब्दुल खान आसिफ गुड्डू इत्यादि लोग थे।
Manpreet Singh
संपादक