विगत दिनों रुद्रपुर में आई विनाशकारी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी परिवारों को शासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। यह बात भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने आज ट्रांजिट कैंप के वार्ड 10 राजा कॉलोनी, ठाकुरनगर के आपदा प्रभावित परिवारों को वार्ड पार्षद किरन राठौर के साथ सँयुक्त रूप से शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये आर्थिक सहायता के चेक वितरित करने के दौरान अपने संबोधन में कही। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा की घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि वह ऐसे सभी परिवारों के साथ खड़े हैं जिनका भारी जलभराव के दौरान नुकसान हुआ है।
श्री चुघ ने कहा कि प्रभावित परिवारों को अधिक से अधिक आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात कर आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कोई भी प्रभावित परिवार आर्थिक मदद से वंचित ना रहे इसका भी वह पूरा प्रयास करेंगे। श्री चुघ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भी सभी प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने वार्ड पार्षद किरन राठौर से भी कहा कि वह प्रभावित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करती रहें और उन्हें हर संभव मदद कराने का प्रयास करें। चुघ ने 387 आपदा प्रभावित परिवारों को 3800 रुपये प्रति परिवार आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये। उन्होंने परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में प्रदेश सरकार द्वारा और आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस दौरान बबीता मण्डल, शिवकुमार, कमलेश मंडल, चितरंजन मंडल, दीपिका विश्वास, सपना गोलदार, हरिदास, रानी, कंचन, पूजा सरकार, शफाली, संगीता मंडल, रेखा गंगवार, कल्पना घोष, दीपाली मंडल सहित वार्ड के कई लोग शामिल थे ।