जनपद ऊधम सिंह नगर में विगत दिनों आई जल आपदा से प्रभावित लघु व्यापारियों व लोगों को राहत देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रभावितों के साथ डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि आपदा आए कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा लघु व्यापारि यों को उभारने के कोई प्रयास नहीं किए। आगाह किया कि यदि जल्द ही सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए। तो आंदोलन किया जाएंगा।

महानगर रुद्रपुर में आप नेता नंदलाल के साथ बड़ी संख्या में लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन करने के बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। उनका कहना था कि विगत दिनों रुद्रपुर में आई जल आपदा के बाद जगतपुरा,रविन्द्र नगर,मुखर्जीनगर, संजय नगर ,ट्रांजिट कैम्प के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित छोटा कारोबारी या लघु व्यापारी को आर्थिक नुकसान बहु त हुआ है। जिनके सामने जीविका चलाने का संकट गहराने लगा है। आरोप लगाया कि सरकार द्वारा अभी तक महज मामूली सहयोग किया ग या है। जबकि लाखों-करोड़ों का नुकसान हो चुका है। ऐसे में सरकार को लघु व्यापारी व प्रभावितों की चिंता करनी होगी। इसके लिए प्रभावितों को पचास हजार रुपये का मुआवजा तत्काल मिलना चाहिए। ताकि एक बार फिर जिंदगी सुचारू हो सके। इस मौके पर कुलवंत सिंह,जनार्दन सिंह,रामचंद्र सागर,मनोज कालाकोटी,आनंद मेसी,कपिल सिन्हा,अमर वर्मा,मुख्त्यार सिंह,धर्मेंद्र सागर,मनोज मौर्य,सीमा देवी,शकुंतला,सरला ठा कुर,काजल ठाकुर,परमानंद,मीना देवी आदि मौजूद थे।