उत्तराखंड के मोनाल वेलफयर सोसायटी खटीमा शिक्षक दिवस पर प्रदेश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें पुरुस्कृत किया है। मोनाल वेलफयर सोसायटी द्वारा खटीमा में आयोजित जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर ब्लॉक, बाजपुर ब्लॉक, खटीमा ब्लॉक और काशीपुर ब्लॉक के कई शिक्षकों को शिक्षा के साथ सामाजिक क्षेत्र में लगातार लिए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में रुद्रपुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दी पंतनगर के प्रधानाध्यापक बाबू मजूमदार को क्षेत्र में लगातार शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें, मोनाल वेलफयर सोसायटी द्वारा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार मोनाल वेलफयर सोसायटी ने अपने कई माध्यमों के साथ सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए प्रदेश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर के कई शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए स्मृतिचिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर शिक्षकों का उत्त्साह वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद उधम सिंह नगर के प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के शिक्षकों को जिसमें रुद्रपुर ब्लॉक से एक, बाजपुर ब्लॉक से दो, खटीमा ब्लॉक से एक और काशीपुर ब्लॉक से दो शिक्षकों को चयनित करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महानगर रुद्रपुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दी पंतनगर प्रधानाध्यापक बाबू मजूमदार को चयनित करते हुए प्रशस्तिपत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। आपको बता दें, बाबू मजूमदार शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहे है अपनी दिनचर्या में मजूमदार बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते है। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत सम्मानित हुए बाबू मजूमदार ने कहा कि शिक्षक दिवस के दिन ऐसे कार्यक्रम हमारे मनोबल को और बढ़ाते है, ऐसे कार्यक्रम से और लगन के साथ उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। आगे भी मैं यूं ही बच्चों और समाज के उत्थान के लिए कर करता रहूँगा।