देहरादून। कोरोना काल के बाद हटाए गए आउटसोर्स कर्मी सोमवार को राजभवन पहुंचे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। बता दें कि समायोजन की मांग को लेकर पिछले साढ़े तीन माह से कर्ममचारी आंदोलन कर रहे हैं। कर्मियों ने कहा कि उन्होंने राजभवन को अपनी मांगों के संदर्भ में खून से चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिलहाल कई कर्मचारी राजभवन गेट पर डटे हैं और पुलिस उन्हें समझाने में लगी है। इस दौरान संतोष राणा, प्रदीप, अभिषेक ठाकुर, मुकेश शर्मा, शर्मिला चौहान, आरती आदि उपस्थित रहे।
Manpreet Singh
संपादक