जनपद ऊधम सिंह नगर में आपदा प्रबंधन विभाग बरसात की आपदा से निपटने के बाद सर्दियों की आपदा से निपटने के लिए पुरी तरह से तैयार है, जिसके लिए अब आपदा प्रबंधन विभाग जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर शीत लहर के प्रकोप से बचने के उपाय और लोगों को राहत देने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है।दरअसल कुछ समय पूर्व ही बरसात ने जमकर कहर ढाया था, जब आपदा प्रबंधन और एनडीआरएफ टीम ने लगातार ही राहत एवं बचाव कार्यों को करते हुए लोगों को बचाने का काम किया था, लेकिन अब बरसात के जाते ही शरद ऋतु के आगमन पर ही आपदा प्रबंधन विभाग शीतलहर के प्रकोप से बचने के उपायों में जुट गया है, जिसके लिए विभाग सबसे पहले उच्च अधिकारियों के साथ बैठक लेकर रणनीति बनाने में लगा है, वहीं रैन बसेरों के साथ ही लोगों को गर्म कपडे और कंबल की उपलब्धता के लिए भी आपदा प्रबंधन विभाग अभी से जुट गया है, यही नहीं शीतलहर से लोगों को कैसे बचाया जा सके और उनके रहने की व्यवस्था कैसे हो सके इसके लिए विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है।
Manpreet Singh
संपादक