कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने एनएच 74 मुख्य मार्ग पर खुले में मांस बेचने वालों को कांवड़ यात्रा तक खुले में मांस नहीं बेचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खुले में मांस-मछली बेचते पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी और थानाध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम मसीत पहुंची। इस दौरान टीम ने शहर के मुख्य मार्ग पर खुले में मांस बेचने वालों व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि 17 जुलाई तक खुले में मांस मछली न बेचने को कहा। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि कोई व्यापारी खुले में मांस-मछली बेचता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीओ भंडारी ने बताया कि कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा खुले में मांस-मछली बेचने पर पाबंदी लगाई गई है। इस दौरान करीब एक दर्जन दुकानदारों को दिशा निर्देश दिए गये। इस मौके पर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी थानाध्यक्ष राजेश पांडेय, दर्शन सिंह, उमेश जोशी सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।
Manpreet Singh
संपादक