जनपद ऊधम सिंह नगर में सितारगंज के गांव गोठा की महिलाओं ने कोतवाली का घिरावकर दोषीयो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया ।जानकारी के अनुसार सितारगंज ग्राम गोठा में 20 अक्टूबर की रात को सितारगंज कोतवाली पुलिस सत्येंद्र कुमार नामक युवक के घर गोठा पहुंची और रात में ही पुलिस उसको गिरफ़्तारकर सितारगंज कोतवाली ले आई। जिसको बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी युवक पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज थे और वर्तमान में विधायक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी के साथ हाथापाई और वर्दी फाड़ने के आरोप है।

वही गांव की महिलाओं ने इस मामले में पुलिस पर महिलाओं के साथ मारपीट करने और युवक को घसीटने व मारने का आरोप लगाए है। आक्रोषित महिलाओं का कहना है कि जब तक आरोपियों पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती तब तक वे लोग सितारगंज कोतवाली में ही धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान कई बार पुलिस और महिलाओं के बीच में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सितारगंज कोतवाली पहुंच गए जहां लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देते हुए महिलाओं और गांव के ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे। पूर्व विधायक नारायण पाल,काग्रेस नगर अध्यक्ष हरपाल सिंह, काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करन जंग,सतवंत सिंह बागी व दर्जनों कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए है।