जिला बदर की कार्रवाई का उल्लंघन करने की सूचना मिलने पर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ रुद्रपुर थाने में कई सम्बंधित धााराओं में मुकदमा दर्ज है। उसे 9 नवम्बर 2022 को जिला मजिस्टेट के आदेश पर जिला बदर किया गया था। पुलिस के मुताबिक सुभाष कालोनी रूद्रपुर निवासी छोटे लाल पुत्र केवल राम के खिलाफ पुलिस ने जिला बदर की कार्रवाई करते हुए उसे जनपद की सीमा से बाहर छोडा गया था। आरोपी को चेतावनी दी गयी थी जिले की सीमा के अंदर नजर आने पर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा के मुताबिक मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि छोटे लाल जिला बदर की कार्रवाई का उल्लंघन करते हुए रूद्रपुर में घूम रहा है। सूचना पर वह उपनिरीक्षक विपुल जोशी के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।
Manpreet Singh
संपादक