जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में लम्बे समय से दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्रतार कर उसके कब्जे से चोरी की चार बाइकें बरामद की है। खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए क्षेत्रधिकारी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने वाहन चोरों का पता लगाने के लिए करीब 30 सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसके बाद मामले में मोहम्मद अब्बास पुत्र छुटवा निवासी भगतपुर टांडा थाना भगतपुर मुरादाबाद को एक बाइक के साथ गिरफ्रतार कर लिया। कड़ी पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर संडे मार्केट से एक किलमोमीटर आगे कुंडेश्वरी रोड के पास खाली मैदान के अंदर झाड़ियों में छुपाकर रखी गयी तीन अन्य बाइकें भी बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह काफी समय से मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
Vikas Kumar Verma
संपादक