उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर के सिटी क्लब में स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया। डीजीपी के सामने जनता ने अपनी तमाम समस्याएं रखीं और डीजीपी ने उनका निस्तारण करने के एसएसपी को निर्देश दिए। डीजीपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और मित्र भाव से ही कार्य कर रही है। उन्होंने चार धाम यात्रा को लेकर भी तमाम उदाहरण दिए और बताया कि इस यात्रा में पुलिस पूरी तरह से जनता का मित्र बनकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद सिर्फ और सिर्फ अपराध को रोकना और उसका पटाक्षेप करना है। प्रदेश की पुलिस इसी कार्य में लगी हुई है। शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जनता से सीधे संवाद के दौरान सिडकुल यूनियन के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने समस्याएं डीजीपी के सामने रखी। व्यापारियों ने यह भी कहा कि सीपीयू का मकसद सिर्फ चालान का नहीं होना चाहिए, अनावश्यक लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
Manpreet Singh
संपादक