उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब रुद्रपुर के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने जनपद के अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उस में जनपद में किस तरह से काम चल रहा है इसकी जानकारी ली गई अल्पसंख्यक विकास निधि, मदरसा डेवलपमेंट योजना, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकास संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई।
इस दौरान उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा है कि प्रदेश के मदरसों को सरकार तमाम सहूलियत दे रही है. लेकिन मदरसों को भी स्तर में सुधार के साथ ही मानकों को पूरा करना होगा. जो मदरसा मानकों को पूरा नहीं करेंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी और सरकारी मदद भी बंद कर दी जाएगी। मजहर नईम नवाब ने आगे कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर संचालित हो रहे स्कूलों का रजिस्ट्रेशन मदरसा बोर्ड में होना चाहिए. इसके साथ ही जल्द ही जिलों को स्थायी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मिलने जा रहे हैं. उन्होंने और आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह ने विकास भवन में अधिकारियों की बैठक कर अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं की समीक्षा की और अल्पसंख्यक समाज के लोगों की शिकायतें भी सुनीं. साथ ही बैठक में एमएनए, उपखंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी के नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जताई