रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र ग्राम रायपुर में मामूली सी कहासुनी के बाद चाचा ने भतीजे को गोली मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो कर गिर गया। परिजन उसे आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से युवक को रेफर कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक रविवार को रायपुर निवासी 28 वर्षीय राजू उर्फ राजा पुत्र तारा सिंह की चाचा से मामूली सी विवाद हो गया और चाचा ने राजू को गोली मार दी। राजू गोली लगते ही वहीं गिर गया। मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने राजू को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे रेफर कर दिया। परिजन राजू को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के गोली मारने की सूचना पर इंस्पेक्टर विक्रम राठौर,एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने परिजनों से मामले की जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि मृतक का हत्यारोपी चाचा से बिजली के पोल से तार लगाने को लेकर विवाद हो गया था। चाचा ने भतीजे के सीने से सटा कर तमंचे से गोली मार दी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपी की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इधर युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Vikas Kumar Verma
संपादक