जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में सुरई रेंज में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण को बाघिन ने मार डाला। वन कर्मियों ने हवाई फायर कर बाघिन और उसके शावकों को जंगल में खदेड़ा। यूपी के पीलीभीत न्यूरिया भरतपुर गांव के परितोष हलदार (35) पुत्र परेश हलदार गांव के ही रानू मंडल, उत्तम, समील, राजू और अमन के साथ बुधवार शाम करीब तीन बजे सुरई रेंज के जंगल में बाइक व साइकिलों से लकड़ी बीनने के लिए गए थे। सभी ने बाइक और साइकिलें एक जगह खड़ी कीं और जंगल में और अंदर की तरफ लकड़ी बीनने के लिए निकल पड़े। सुरई रेंज के आरक्षित कक्ष संख्या 41 में शावकों के साथ बाघिन ने पीछे चल रहे परितोष हलदार पर हमला कर दिया और उसे जंगल की ओर खींच ले गई। उसके साथियों ने हो-हल्ला मचाया। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचकर वन कर्मियों ने हवा में फायर कर बमुश्किल बाघिन और उसके शावकों को जंगल में खदेड़ कर परितोष छुड़ाया लेकिन तब तक परितोष की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परितोष के क्षतविक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
Manpreet Singh
संपादक