रुद्रपुर में चौकी रम्पुरा क्षेत्र भदईपुरा में युवक को छत से धक्का देकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।पुलिस के मुताबिक भदईपुरा में बीते दिनों नेपाल पुत्र राम भरोसे निवासी भदईपुरा का शव संदिग्ध हालातों में दोस्त के घर के पास मिला था। इस मामले में भदईपुरा शनि मंदिर के पास वार्ड 14 निवासी ममता पत्नी स्व. चन्द्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उसके भाई नेकपाल पुत्र राम भरोसे को 18 अक्टूबर की रात्रि करीब 11बजे नागेश उर्फ नागेन्द्र उर्फ नागे साहनी निवासी भदईपुरा को बुला कर ले गया। जिसके बाद रात्रि करीब एक बजे खबर मिली कि भाई का शव लहुलुहाल हालत में नागेश के घर के बाहर पड़ा है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मृतक की बहन की तहरीर पर नागेश साहनी के खिलाफ छत से धक्का देकर भाई को मारने का आरोप में मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासा के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद फरार चल रहे नागेश उर्फ नागेन्द्र उर्फ नागा निवासी भदईपुरा को काशीपुर रोड फ्रलाई ओवर के नीचे से गिरफ्रतार कर लिया है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी ठेकेदारी का काम करता है और नेकराम भी इसी के पास काम करता था। पुलिस जांच कर रही है।
Vikas Kumar Verma
संपादक