रूद्रपुर के भूतबंगला क्षेत्र में सरेआम पिस्टल लगाकर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल के साथ ही कातूस और मैगजीन भी बरामद की गयी है। एसआई विनोद जोशी पुलिस टीम के साथ पुराने सरकारी अस्पताल के पास गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति खेड़ा पुल के पास पिस्टल लगाकर घूम रहा है। पुलिस टीम ने बिना देर किये मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को हिरासत में लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1 पिस्टल 32 बोर, 3 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा 32 बोर और 2 मैगजीन 32 बोर बरामद हुयी। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित सोनकर पुत्र नन्हे लाल निवासी वार्ड नं0 21 भूतबंगला थाना रूद्रपुर व स्थाई निवासी ग्राम सिलईबडा तहसील मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 बताया। पकड़े गये युवक ने बताया कि यह पिस्टल कुछ समय पहले उसने मिलक के किसी व्यक्ति से खरीदी थी जिसका नाम पता उसे याद नहीं है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Manpreet Singh
संपादक