उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मंगलवार को कुमाऊं के दौरे पर बंगाली समाज के जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सम्बोधन से पहले सभी को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज विदेश में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिये भी मोदी सरकार काम रही है। 1971 के बाद पूर्वी पाकिस्तान के बाद आये बंगाली समुदाय के लोगों को अपमानित महसूस करना पड़ता लेकिन हमारी सरकार ने लोगोे को सम्मान दिया है। सरकार ने तमाम कानूनी अड़चनों के बावजूद प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान शब्द को हटा दिया है। सीएम धामी ने कहा कि बंगाली समाज के बीच उनका जीवन बीता है। सीएम ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में लोगों ने यातनाये झेली है। बंगाली समाज की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सीएम धामी ने कहा कि रूद्रपुर में नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिया जायेगा। सरकार तीन वर्ष के लिये राहत देने का काम किया है। रूद्रपुर में उद्योग में स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जायेगा। पंतनगर से कलकत्ता के लिये हवाई सेवा शुरू किया जायेगी। ऊधमसिंह नगर में एम्स का सेटेलाईट सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा। सीएमने कहा कि उत्तराखंड में हर चुनाव में बंगाली समाज ने भाजपा का समर्थन किया है। बंगाली समाज के उत्थान के लिये भाजपा सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से हर संभव सहयोग करेगी। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर बंगाली समाज के लोगों ने परपंरागत ढंग से राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता तरूण दत्ता ने किया।