ऊधम सिंह नगर के कुंडेश्वरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। कुंडेश्वरी पुलिस को मुखबिर ने एक युवक की अवैध तमंचा सहित वीडियो दी और सूचना दी कि उक्त युवक अक्सर अपने साथ अवैध तमंचा रखता है और अवैध तमंचे के साथ वीडियो बनाते रहता है। पुलिस ने उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमनदीप सिंह निवासी ग्राम ढकिया नंबर 1 थाना काशीपुर बताया। उसके पास तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। तमंचा 315 बोर एक जिंदा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।