रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने वार्ड 1, 2, 4, 5 और 6 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने वार्डों की सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्हें कई सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले। शुक्रवार को नगर आयुक्त वार्डों में निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान वार्डों में सफाई कर्मी नहीं मिलने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। साथ ही सफाई कर्मियों का विवरण लेकर के उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए सफाई निरीक्षक को आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान सफाई नायक ने नगर आयुक्त को बताया। कई जगह लोगों ने नाले को पाट दिया गया है। इसक कारण नाले की सफाई में दिक्कत आ रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि इसके खिलाफ अभियान चलाया जायेगा और नालों को खोल कर शहर की सफाई की जाएगी।
Manpreet Singh
संपादक