जनपद जिलामुख्यालय रुद्रपुर में 12 जून को नगर निगम के दो वार्डों में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की ओर से वार्ड 13 दूधियानगर में मोहम्मद अशफाक और वार्ड 36 आदर्श कॉलोनी में जितेश कुमार के नाम की घोषणा की है। दोनों वार्डों में चुनाव के लिए 12 जून को मतदान होगा और 14 जून को मतगणना होगी।
रुद्रपुर के जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दोनों उम्मीदवारों की घोषणा की गई। वहीं कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दोनों वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा के बाद उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।