रुद्रपुर नगर निगम में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं औषधि वितरण कार्यक्रम का केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार में सभी को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। आम आदमी का जीवन स्तर सुधारने के लिए केन्द्र सरकार ने कई योजनाएं संचालित की है। आज दुनिया भर में भारत का नाम चमक रहा है। आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत आज कई तरह के उत्पादन अपने ही देश में करने लगा है। भारत आज अपने पैरों पर खड़ा होकर दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने धामी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। साथ ही शहर में मेयर रामपाल सिंह और विधायक शिव अरोरा द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की। केन्द्रीय भट्ट ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीब जरूरतमंदों को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को व्यवसाय तक ही सीमित न रहकर समाजसेवा के लिए भी आगे आना चाहिए। इस अवसर पर चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों का परीक्षण करने के साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, सुरेश परिहार, विकास शर्मा, उतम दत्ता आदि सहित कई लोग मौजूद थे।
Manpreet Singh
संपादक