रुद्रपुर नगर निगम उपचुनाव में मेयर रामपाल सिंह ने भाजपा पार्षदों के साथ वार्ड 36 भाजपा प्रत्याशी अशोक सागर के समर्थन में घर घर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। 31वीं वाहिनी पीएसी में जनसंपर्क के दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी बनाया है। उनकी जीत से वार्ड में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड में जो भी विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। मेयर रामपाल ने 12 जून को होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।
Manpreet Singh
संपादक