जनपद में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नज़र आ रहे हैं। जिले भर में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। पुलिस की कार्यशैली को देख लगता है मानो अगली घटना का इंतजार कर रही है। जिसका खुलासा किया जा सके। जनपद में बीते कुछ दिनों के हालत को देखकर तो कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है।
ऊधम सिंह नगर जिलामुख्यालय रुद्रपुर में एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने कानून को फिर ठेंगा दिखाकर आपसी रंजिश में एक युवक पर गोली चला दी है। घटना जिलामुख्यालय रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प थाने क्षेत्र फुलसुंगी जहां दिनदहाड़े गोली चलाने के वारदात को अंजाम दिया गया है। गनीमत रही इस घटना में युवक सिर्फ घायल हुआ।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के फुलसुंगी में स्थित एक निजी क्लीनिक पर आपराधिक गुट ने एक युवक को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े उस पर तमंचे से फायर झोक दिया। अपराधियों ने युवक के सर पर 315 बोर के तमंचे से फायर किया पर गोली युवक के सर के पिछले हिस्से को छूते हुए निकल गई और युवक मामूली रूप से घायल हो गया। दिनदहाड़े घटित हुई इस वारदात में युवक की जान बच गई। उधर दिनदहाड़े गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर एकत्र हुए तो हमलावर मौके पर तमंचा छोड़कर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकरी के बाद रुद्रपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह और ट्रांजिट कैंप के प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा मौके पर पहुंच और घटना की पूरी तफ़्तीश की।