अपने ही दोस्त ने विश्वासघात कर दोस्त से एक लाख रूपये की ठगी कर ली। आई जी के आदेश पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दर्ज रपट में सन्तोष सिंह निवासी फुलसूंगा ट्रांजिट कैम्प ने कहा है कि उसकेे मित्र कमल किशोर भट्टð निवासी हरिपुर नायक, नैनीताल ने ऑनलाइन शाप व्यवसाय के नाम पर झूठ बोलकर उससे 14 मार्च2023 को एक लाख रुपए लिए और 17 मार्च को किसी कम्पनी का बेकार सामान खरीदने में लगा दिए। जो उसकेे किसी काम का नहीं है। कमल ने सामान खरीदने से पहले उसे सामान की कोई जानकारी नहीं दी और न ही कम्पनी का नाम बताया। संतोष का कहना है कमल किशोर ने उसके साथ विश्वासघात किया और अब उसके एक लाख रुपए नहीं लौटा रहा है। यदि इनकी कार्यप्रणाली और सामान की जानकारी पहले ही देता तो वह इस धोखाधड़ी का शिकार नहीं होता। कमल किशोर कहता है कि अगर अपना पैसा वापस चाहिए तो अपने संबंधित मित्रों आदि को फसाना होगा और उसके लिए सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Manpreet Singh
संपादक