ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में फैक्ट्री बेचने के नाम पर की गई लगभग सवा करोड़ की धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर सरवर खेड़ा थाना कुंडा निवासी शशांक अग्रवाल पुत्र अरुण अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में गुड़गांव हरियाणा निवासी संजय केसरी पुत्र शंकर केसरी, डायरेक्टर सृष्टि केसरी पत्नी संजय केसरी, आर्यन केसरी पुत्र संजय केसरी तथा एडविक केसरी पुत्र संजय केसरी के द्वारा पता चला कि जसपुर रोड स्थित उनकी एक बंद पड़ी फैक्ट्री को वह बेचना चाहते हैं। शिकायतकर्ता को जब इसका पता चला तो उसने दूसरे पक्ष से मिलकर सौदे की बातचीत शुरू की। कई राउंड की बातचीत के बाद सौदा एक करोड़ 55 लाख रुपयों में तय हुआ। सौदे के वक्त दोनों पक्षों के बीच यह शर्त रखी गई कि 2023 की 30 जनवरी तक बैनामा तथा समस्त रकम का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान क्रेता द्वारा 20 लाख रुपए बयाने के तौर पर दिए गए। इस तरह चेक के माध्यम से शिकायतकर्ता ने विक्रेता पक्ष को एक करोड़ 28 लाख 12 हजार 700 भुगतान किए। लेकिन इसी बीच उसकी असलियत सामने आ गई। धोखाधड़ी का शक होने पर जब शिकायतकर्ता ने आरोपी पक्ष से दी गई रकम वापस मांगा तो दूसरी ओर से परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी मिली। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त सभी चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
Manpreet Singh
संपादक