नामी गिरामी फूड सप्लायर कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। मांगों को लेकर कर्मचारियों ने एफसीआई गोदाम प्रांगण में बैठक की और प्रदर्शन कर मांगों के समाधान की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
सोमवार को देश की नामी गिरामी फूड सप्लायर कंपनी के कर्मचारी प्रांगण में इकठ्ठा हुए और बैठक के बाद प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। उनका कहना था कि कंपनी से जुडे़ तमाम युवा पिछले कई सालों से एक ही नियम के अनुसार कार्य कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई के कारण आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। उनका कहना था कि स्थानीय स्तर पर कंपनी के एक अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही दस रुपये प्रति किलोमीटर और 250 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा। बावजूद इसके वर्तमान में पांच रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। आरोप है कि जब इस संबंध में स्थानीय कंपनी के अधिकारी से संपर्क किया तो सभी को नौकरी से निकालने व जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी। इसके बाद से ही कर्मचारियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है, जबकि कपनी से कोई नाराजगी नहीं है। कंपनी के कुछ अधिकारी कंपनी की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रिंस पाल, राहुल कश्यप, रामनाथ, टिंकू चौहान, मुनेंद्र कुमार, गुड्डू सिंह, सतपाल सिंह, अभिषेक मिश्रा, विशाल दुबे, सुखविंदर, बिपलब सरकार, सनी कुमार, विशाल सिंह, अजय चौहान आदि मौजूद रहे।