जलभराव से आक्रोशित वार्ड नंबर 32 भूरारानी के लोगों ने पार्षद मोहनखेड़ा के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और चेतावनी दी यदि शीघ्र ही जलनिकासी की व्यवस्था के साथ नगर निगम से स्वीकृत कार्य पूरे नहीं कराए गए तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण भूरारानी स्थित आरएएन पब्लिक स्कूल और सत्यनारायण कॉलोनी में जबरदस्त जलभराव हो गया है। जिसकी जानकारी मिलने पर पार्षद खेड़ा के नेतृत्व में लोगों ने वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया। पार्षद खेड़ा ने कहा कि नगर निगम में उन्होंने वार्ड नंबर 32 सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल होते हुए मित्तल पाइप फैक्ट्री तक सीसी सड़क व नाला निर्माण नगर निगम के पटल पर रखा था। जिसका टेंडर हो चुका हैं। इस बात को करीब 1 वर्ष बीत चुका है। टेंडर होने के बाद संबंधित ठेकेदार ने सारी औपचारिकताएँ पूर्ण कर ली हैं। लेकिन मेयर रामपाल सिंह वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर रहे हैं। उनका आरोप है कांग्रेसी पार्षद होने के कारण नगर निगम उनसे भेदभाव कर रहा है और इन स्वीकृत कार्यों को भी पूरा नहीं कराया जा रहा। उन्होंने कहा इन सड़कों के किनारे सैकड़ों लोग निवास करते हैं। जलभराव के कारण आए दिन स्कूली बच्चे और अभिभावक पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा जल्द ही यह कार्य पूरा नहीं कराया गया और जलभराव से निजात नहीं दिलाई गयी तो आंदोलन को बाध्य होंगे।
Manpreet Singh
संपादक