रुद्रपुर पंतनगर के सिडकुल स्थित इन्टरार्क कंपनी की तालाबन्दी खत्म नहीं होने और मजदूरों को 3 माह का वेतन नही मिलने के खिलाफ इन्टरार्क कंपनी में कार्यरत मजदूरों के बच्चों ने महिलाओं, मजदूरों, किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ श्रम भवन रुद्रपुर में बाल पंचायत का आयोजन किया। बाल पंचायत को सम्बोधित करते हुए बच्चों ने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा 30 मई को इंन्टरार्क कंपनी की तालाबन्दी को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। 1 जून 2022 को उक्त के क्रम में कुमाऊँ कमिश्नर ने बच्चों से वायदा किया था कि दो दिन में सभी मजदूरों को 3 माह का पूरा वेतन भुगतान कराया जायेगा और कंपनी की तालाबन्दी खत्म कर सभी मजदूरों को काम पर बहाल करा दिया जायेगा। किन्तु इन्टर्क कंपनी प्रबन्धन द्वारा उत्तराखंड शासन के उक्त आदेश का वैधानिक परीक्षण कराने के पश्चात ही अग्रिम कार्यवाही करने का बयान देकर उत्तराखंड शासन, उत्तराखंड राज्य एवं उत्तराखंड की जनता का अपमान किया जा रहा है। बच्चों का कहना था कि प्राइवेट कंपनी इन्टरार्क के एच आर हेड वीबी श्रीधर द्वारा खुद को उत्तराखंड सरकार के बॉस के रूप में प्रस्तुत करना अत्यंत शर्मनाक कृत्य है। जबकि उन्हें उत्तराखंड शासन के उक्त आदेश को लागू कर कंपनी की तालाबन्दी को तत्काल खत्म कर सभी मजदूरों की सवैतनिक कार्यबहाली करने एवं मजदूरों को 3 माह का वेतन भुगतान करना चाहिए। किन्तु इन्टरार्क कंपनी प्रबंधन खुद को उत्तराखंड शासन से बड़ी अथॉरिटी के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। बच्चों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर श्रम विभाग व जिला प्रशासन द्वारा उक्त कदम न उठाये गये। तो 15 जून 2022 को पुनः श्रम भवन रुद्रपुर में बाल पंचायत की जायेगी और कड़े कदम उठाये जाएंगे।
Manpreet Singh
संपादक