जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर में कुमाऊं सेवा समिति चाइल्डलाइन द्वारा डीडी चौक पर चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के दूसरे दिन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम मनाया गया। जिसका शुभारम्भ यातायात निरीक्षक विजय गोस्वामी ने किया। जिसमे उन्होंने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने, चार पहिया सवारी पर सीट बेल्ट पहनना, यातायात के नियमो का पालन करने के बारे में बताया। साथ ही जिन लोगो के द्वारा यातायात के नियमो का पालन किया गया उनको चाइल्ड लाइन की ओर से गुलाब दे कर सम्मानित किया गया। वहीं यातायात के नियमो का पालन न करने बालो को जागरूक किया गया। चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मानने का मुख्य उद्देश लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। लोगो से अपील की गई की वह यातायात नियमों का पालन करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखे। दौड़ कर या जल्दबाजी मे सड़क पार न करें खड़ी गाड़ियों के सामने से या बीच मे से सड़क पार न करें |सड़क पर चलते समय आधा मोड़ या ऐसा मोड़ जहाँ से आने वाला वाहन चालक आपको देख न सके ऐसे मोड़ से सड़क पार न करें। रेलिंग से कूदकर सड़क पार न करें। लोगो को जागरूक करना है जिससे वह नियमों का पालन कर सुरक्षित अपने घर पहुंच कर अपने परिवार से मिल सके। साथ ही मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर कॉल करने को कहा गया। आपका एक कॉल बच्चे को जिंदगी बदल सकता है। चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा यातायात निरीक्षक विजय विक्रम को धन्यवाद कार्ड दिया गया। इस दौरान यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, कॉन्स्टेबल नंदन गोस्वामी, दीपा रौथोड , राकेश , रोहित, चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो टीम मेम्बर नंदिनी वर्मा , अंशुल कपूर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लिगल वॉलंटियर शालिनी गुप्ता व राहगीर उपस्थित रहे।
Manpreet Singh
संपादक