नैनीताल जनपद में अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग गरम पानी के पास शीतला खेत जा रही केमू की बस से एक टैक्सी टकरा गई। जिसकी वजह से बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से शीतला खेत अल्मोड़ा जा रही केमू बस और एक कार में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे बस सड़क पर पलट गई हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण चमडिया थाना में जनपद नैनीताल के पास बस से टक्कर हो गई। जिससे बस सड़क पर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा। दुर्घटना में एक महिला यात्री मुन्नी बेलवाल (55 वर्ष) पत्नी मोहन चंद्र, निवासी छड़ेल हल्द्वानी की मृत्यु हो गई. गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है। जबकि मामूली रूप से घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद वापस भेज दिया गया हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया। घायलों में 2 यात्री बिहार, 4 यात्री हैदराबाद और बाकी यात्री उत्तराखंड के निवासी हैं. इन सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।