जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर हाईवे पर आदर्श कालोनी निवासी वसीम आज शाम को काशीपुर रोड पर गावा चौक के पास स्थित बिजली घर में बिजली बिल जमा करने जा रहा था। गावा चौक पर रांग साइड जाते समय उसकी बाइक सामने से आ रही जीप से टकरा गई। इससे बाइक सवार वसीम और जीप सवार के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि जीप सवार के साथ एक महिला भी थी। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद दोनों हाथापाई पर उतारू हो गए। जिसके बाद जीप सवार का पारा इतना चढ़ा कि उसने अपनी पिस्टल निकालकर वसीम पर फायर झोंक दिया। फ़ायर से वसीम बाल बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों एकत्र हो गए। यह देख आरोपित जीप सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस को मिली घटना की सूचना के बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ कमाल खान पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही फरार जीप चालक आरोपित की तलाश शुरू कर दी। एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि वसीम की तहरीर के आधार पर अज्ञात जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Vikas Kumar Verma
संपादक