उत्तर प्रदेश पुलिस की तर्ज पर अब जिले की पुलिस ने भी अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। हत्या के आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई से अपराधिक तत्वों में हड़कम्प मच गया है। प्रशासन के सहयोग से पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये संपति को चिन्हित की कार्रवाई शुरु कर दी। गुरूवार शाम पुलिस ने सुभाष कालोनी में सद्दाम की हत्या के मुख्य आरोपी नवाब के घर और कबाड़ के गोदाम को बुल्डोजर की मदद से ढहा दिया। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने शांतिपुरी में भाजपा नेता संदीप कार्की की 14 मई को अवैध खनन को लेकर की गयी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ललित मेहता के मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिये पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से मौके पर पहंुच चिन्हीकरण की कार्रवाई की। जल्द ही हत्यारोपी ललित मेहता के मकान पर भी बुल्डोजर चलाया जायेगा। इससे पहले पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र में भी अपराधी की चाहरदीवार को ध्वस्त कर दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में बैचेनी है। एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा।
Manpreet Singh
संपादक