प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार नौ वर्ष के कार्यकाल में जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह से सफल होकर विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। यह बात हरियाणा के विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भट्ट ने यहां पार्टी के विधानसभा स्तर के लाभार्थी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा जनहित में कई लाभकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। जिसका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भी गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री सदैव कार्य करते हैं। विशेषकर गरीब , पिछड़े व असहाय लोगों के लिए अधिक कार्य किये गये ताकि सभी को समान रूप से आगे आने का अवसर मिल सके। श्री भट्ट ने कहा कि वर्ष 2015 से 2023 के मध्य केन्द्र सरकार ने जितने विकास कार्य किये उतने कई दशकों तक नहीं हो सके थे। आज विश्व के कई देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास परक सोच का लोहा मानते हैं। भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में तेजी से अग्रसर हो रही। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने भारत का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है। अपने सम्बोधन में विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश में कई लाभकारी योजनायें प्रारम्भ की गई हैं जिसमें उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान निधि, रोजगार योजना आदि शामिल हैं तो वहीं प्रदेश में अस्पतालों में निःशुल्क जांचें, अटल आयुष्मान योजना,धर्मांतरण कानून, नकल विरोधी कानून, गौरा देवी कन्या धन योजना आदि के साथ बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार योजना भी संचालित की जा रही है। जिसका लाखों लाभार्थी लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रम को भाजपा नेता अमित नारंग, कार्यक्रम संयोजक सुरेश कोली आदि वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर हरीश भट्ट, धर्मसिहं कोली, धीरेश गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, राजीव चौधरी, शाहखान राजशाही, संदीप बाजवा, जुल्फिकार अली, गुरबाज सिंह, अकील अहमद, ललित बिष्ट, संजय, विद्यासागर, छोटेलाल शर्मा, जयप्रकाश कोली, मलकीत कौर, परमजीत कौर, सिमरजीत क।सुरजीत कौर, मनविन्दर कौर, महेन्द्री शर्मा ,रामप्यारी, सोमवती, ऊषा वर्मा, लक्ष्मी रानी, मंजू, रावऔतार, आकाश गंगवार, सुचित्रा मौर्य, संध्या गंगवार, सुरजीत, जगदीप सिंह, कुलदीप चन्द, प्रहलाद, सुभाष गुप्ता, राकेश कुमार, अशोक रस्तोगी, करतार सिंह, गौतम रस्तोगी, सूरज कुमार आदि मौजूद थे।
Manpreet Singh
संपादक