जनपद ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर गांधी पार्क में आज रात भक्ति के रंग में सराबोर होगा। विशाल संकीर्तन में मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल अपने भजनों से धूम मचायेंगे। आयोजन के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं। बता दें पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अखिल भारतीय श्री श्याम परिवार, श्री श्याम मित्र मण्डल परिवार श्री सालासर सेवा समिति एवं अग्रवाल युवा संगठन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किये जा रहे विशाल श्री श्याम संकीर्तन की तैयारियां पिछले करीब एक माह से चल रही है।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यवस्थापक व संचालक की कमान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने हाथ में ले रखी है। कार्यक्रम संयोजक के रूप में संजय ठुकराल और विनीत जैन जबकि सह संयोजक की कमान समाजसेवी संदीप राव के हाथ में है। भजन संध्या को खास बनाने के लिए ‘‘जो राम को लाये हैं हम उनको लायेंगे’’ भजन से देश भर में मशहूर हुए भजन गायक कन्हैया मित्तल को आमंत्रित किया गया है। कन्हैया मित्तल को सुनने के लिए शहर ही नहीं बल्कि आस पास के श्रद्धालु भी बेताब हैं जिसके चलते गांधी पार्क में आज रात श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए गांधी पार्क को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते गांधी पार्क में पानी भर गया था जिसके चलते आयोजकों को आयोजन स्थल को दुरूस्त करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।बारिश के बाद दो दिनों तक टैंकरों के जरिये पानी को बाहर निकाला गया इसके बाद गांधी पार्क में मिट्टी का भरान भी करना पड़ा। आयोजन स्थल पर आज तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शाम सात बजे शुरू होने वाले संकीर्तन में भजन गायक कन्हैया मित्तल के मंच पर पहुंचने से पहले स्थानीय भजन गायक अमन सांवरियां अपने भजनों से बाबा का गुणगान करेंगे। संकीर्तन से पूर्व शाम चार बजे से गल्ला मण्डी स्थित श्री श्याम मंदिर से भव्य निशान यात्रा भी निकाली जायेगी। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए संकीर्तन स्थल गांधी पार्क पहुंचेंगे। निशान यात्रा में यजमान की भूमिका समाजसेवी एवं उद्योगपति बंशीधर गुम्बर और नंद लाल भुड्डी निभायेंगे। व्यवस्थापक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया गया है। जबकि अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यूपी सरकार के राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख, रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डे, मेयर रामपाल सिंह को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही विशेष अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टिसी भी आमंत्रित हैं। संकीर्तन में मुख्य यजमान समाजसेवी हरीश मुंजाल और उद्योगपति विजय भूषण गर्ग होंगे। पूर्व विधायक ठुकराल ने धर्मप्रेमियों से संकीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्याम बाबा का गुणगान सुनने की अपील की है।
Manpreet Singh
संपादक