जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में थाना ट्रांजिटकैंप के सौरभनगर के एक परिवार के वार्ड न.8 भाजपा पार्षद पर प्लांट लेन – देन के नाम पर ठगी के आरोपो ने एक बार फिर भाजपा के माथे पर कलंक का टीका लगाया है। कार्रवाई की मांग को लेकर पीडित परिवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों की गैरमौजूदगी में कांग्रेसियों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को कांग्रेस महानगरध्यक्ष जगदीश तनेजा के साथ पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचे। शिकायतकर्ता सुधा देवी का कहना था कि वार्ड आठ सौरभनगर में सिडकुल कंपनी मे मजदूरी करके पति ने भाजपा पार्षद से एक प्लांट खरीदा था। जिसका सौदा 4.40लाख रुपये में त य हुआ था और बयाना के तौर पर 50हजार रुपये भी दिए गए थे और 22नवंबर को पूरी रकम देने के बाद प्लांट पर कब्जा देने का आश्वासन भी दिया था। जिसके सभी लिखित दस्तावेज भी दिए गए। आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद ने दस्तावेजों की रंगीन फोटो कॉपी निकालकर फर्जी ह स्ताक्षर कर निकली दस्तावेज थमा दिए और सत्ता का पार्षद होने का रौब जमाने लगा। आरोप लगाया कि प्लांट देने का दवाब बनाने पर धमकी दी जाने लगी। शिकातयकर्ता का आरोप था कि इस संबंध में थाना ट्रांजिटकैंप में एक तहरीर भी दी गई,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उ न्होंने एसएसपी से मामले की जांच कर पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बयाने की रकम वापिस करवाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व पालि काध्यक्षा मीना शर्मा,पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय,पार्षद मोनू निषाद,पार्षद मोहन कुमार,मधु सिकदार,मंजू मिश्रा,ममता रानी, मा यावती,जयपाल सिंह,शिपाली मंडल आदि मौजूद थे।