रुद्रपुर नगर निगम द्वारा थापर रोड का निर्माण 9 माह बाद पुनः प्रारंभ करने के पश्चात स्थानीय नागरिकों ने युवा नेता सोनू गगनेजा के नेतृत्व मे खुशी का इजहार करते हुए ढोल नगाड़ों के बीच एक दूसरे के लड्डू खिलाये और इसे स्थानीय नागरिकों की जीत बताते हुए कॉलोनी में विजय जलूस निकाला। कॉलोनी वासियों ने बताया कि थापर रोड निर्माण का शिलान्यास नगर निगम ने 10 माह पूर्व किया था जिसके बाद रोड पर मिट्टी भरान किया गया। उनका आरोप था कि मिट्टी डालने से सड़क की हालत और भी खराब हो गईं थी। लोगो का चलना दूभर हो गया था। आए दिन रोड पर दुर्घटनाएं हो रही थी।स्थानीय नागरिकों ने अनेकों बार नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किए जिसके बाद गत दिनों नगर निगम ने सड़क का पुनः प्रारंभ कर दिया गया। युवा नेता सोनू गगनेजा ने नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने खुशी का इजहार करते हुए लड्डू का वितरण किया साथ ही कहा कि सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों का संघर्ष रंग लाया।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क की गुणवत्ता से समझौता नही किया जायेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के संघर्ष के बाद ही सड़क का रुका हुआ काम फिर से शुरू हुआ।
Manpreet Singh
संपादक