रुद्रपुर में तंबाकू विरोधी अभियान के तहत कई मोहल्लों में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान 32 लोगों का चालान किया गया। जबकि 2300 रुपये की वसूली भी की गई। स्वास्थ्य विभाग का एक मई से 30 मई तक तम्बाकू निषेध अभियान चल रहा है। जिसके तहत भूतबंगला, रम्पुरा, डीडी चौक में कई जगह पान की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान खोखो और गुटका व अन्य सामग्री बेचने वाले दुकानों पर कई जगह तंबाकू निषेध के संकेतक बोर्ड नहीं लगे पाए गए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकानों पर सिगरेट आदि के पैक देखे। इसके बाद पुलिस ने 32 लोगों का चालान कर दिया। जबकि 2300 रुपये की वसूली भी की गई।
Manpreet Singh
संपादक