रुद्रपुर के रंपुरा चौकी इलाके की खेड़ा बस्ती में एक मकान पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी उड़ा दी। पुलिस ने मुआयना किया तो सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। खेड़ा कॉलोनी निवासी रिहान शुक्रवार को पत्नी के साथ सितारगंज ससुराल गया था और घर पर ताला लगा हुआ था। शनिवार की देर शाम जब घर वापस लौटा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। जिसे देखकर मकान स्वामी के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने मुआयना किया तो पाया कि चोरों ने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी से सात तोला सोना, 250 ग्राम चांदी सहित 50 हजार की नकदी गायब थी। पुलिस ने जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू किया तो कुछ संदिग्ध युवक घर की दीवार फांदते हुए नजर आए। मकान स्वामी ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि सीसीटीवी में कैद संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जिस के लिए रंपुरा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Manpreet Singh
संपादक