ऊधम सिंह नगर जनपद के ट्रांसिट कैंप थाना पुलिस ने एक घर से हुई चार लाख रुपए की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने चोरी किये गए 4 लाख रूपये में से 3 लाख 70 हजार रूपये बरामद किए हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा मामले का खुलासा करते हुए बताया गया की ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की राजा कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आई थी जिसमें थाना पुलिस ने तुलसीराम की तहरीर के आधार पर ₹400000 चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया था पूरे मामले की जानकारी जुटाना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो और सर्विलांस के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम के द्वारा 3 लाख 70 हजार रुपए की बरामदगी की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के द्वारा अपना नाम यशपाल गंगवार, सुरेश पाल गंगवार और पवन बताया हैं गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई हैं। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
Manpreet Singh
संपादक