वन विभाग रुद्रपुर की टीम ने इस मामले में जानकरी देते हुए बताया कि लम्बे समय से वन विभाग की टीम को आरोपी और उसके कुछ साथियो की प्रतिबंधित जानवरों को मारकर उसके मांस बेचने की खबर मिली रही थी। आज भी मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर पहुंचकर तलाशी ली गई तो आरोपी के घर मांस मिला है। जिसके बाद आरोपी को टीम द्वारा हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा। वही इस मामले में वन विभाग और अपने विश्वसनीय सूत्रो की माने तो आरोपी लंबे समय से रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के कुछ लोगों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहा था। इतना ही नहीं आरोपी प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी में भी शामिल है। वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि इस काम में ट्रांजिट कैंप के दो शख्स उत्तम और दत्ता भी उसका सहयोग करते हैं। वन विभाग इस मामले में अब मुस्तैदी के साथ आरोपी के और उसके साथियों की तलाश कर रही हैं। वन विभाग जल्द सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का भी दावा कर रही है।
Manpreet Singh
संपादक