जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ सट्टा खिलने और खिलवाने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन निर्देशन में प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में थाना ट्रांजिट कैम्प के ठाकुर नगर खेड़ा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर किशोर मण्डल पुत्र सत्य रंजन मण्डल निवासी ठाकुरनगर संजय नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैम्प के घर के पास चेन्नई सुपर किंग और बैंगलौर के T-20 क्रिकेट मैच में सट्टा लगवाने वाले 1 व्यक्ति गोपाल राय पुत्र मनोहर राय निवासी न्यूरिया कालोनी थाना हुसैनपुर जिला पीलीभीत उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से सट्टे से सम्बन्धित 2 मोबाइल फोन के साथ एक वाहन और 15 हजार रुपये नगद बरामद किए। इसमें मुख्य अभियुक्त किशोर मण्डल उपरोक्त मौके से भाग गया। बरामदा फोनों का अवलोकन करने पर IPL मैचों के 10 लाख रुपयों के लेन देन होना पाया गया। मौके पर पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो पता चला कि अभियुक्त गोपाल अपने जीजा किशोर मण्डल पुत्र सत्य रंजन मण्डल निवासी ठाकुरनगर संजय नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैम्प के साथ मिलकर IPL में आंन लाईन सट्टे का कारोबार करता है। दोनों आगे सट्टा जगतपुरा आवास विकास ट्रांजिट कैम्प निवासी कमालुद्दीन व उसके भतीजे जलालुद्दीन को देते हैं। दोनों अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO. 161/2022 धारा 13 जुआ अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Manpreet Singh
संपादक