राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला कार्यालय में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, पारदर्शी, लोकतंत्र निर्माण हेतु हम सभी मंगल कामनाओं के साथ एक संकल्प लेकर उसका आजीवन पालन करते हुए, भावी पीढ़ी के मार्ग को उज्जवल करने हेतु शपथ दिलाई कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, जिला पूर्ति अधिकाीर तेजबल सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित अधिकारी तथा कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
Vikas Kumar Verma
संपादक